¡Sorpréndeme!

Russian महिला ने PM Modi के भाषण पर दी प्रतिक्रिया

2024-07-09 21 Dailymotion

दो दिवसीय रूस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भारत-रूस के संबंधों की ऐतिहासिकता के साथ ही राष्ट्रपति पुतिन के साथ खुद की दोस्ती समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी के इस भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मॉस्को की एक रूसी महिला ने कहा कि हमको बहुत अच्छा लगा सबको इतना प्रेम किया उन्होंने और सब कह रहे थे हिंदी रूसी भाई भाई ये बहुत अच्छा लगा। मुझे लगता है कि रूस और यूक्रेन का युद्ध जल्दी खत्म होना चाहिए।

#pmmodirussiavisit #russia #india #indiarussiarelations #indiarussiatrade #pmmodirussia #vladimirputin #s400