वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को देश का पूर्णकालिक बजट पेश करेंगी। इसको लेकर अलग अलग सेक्टर्स के लोगों में बजट को लेकर उम्मीदें हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सदस्य मोहम्मद अली ने कहा कि मोदी जी को जीएसटी के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वो बढ़ रहा है जिसके कारण दिक्कतें आ रही हैं। जीएसटी को थोड़ा कम किया जाए, जितनी भी योजना आई वो सभी समाज के लिए लेकिन व्यापारियों को लेकर नहीं है जिससे व्यापारी संतुष्ट हो पाए। जीएसटी कई लाख करोड़ में जाता है लेकिन उसके विपरीत हमें मिल क्या रहा है। टैक्स सिस्टम वैसा ही होना चाहिए जैसा पहले था। आज परचेज़र हैं नहीं और सेल हो नहीं पा रही इसलिए उस तरह के बदलाव जरूरी हैं क्योंकि यही हमारी पीड़ा है।
#unionbudget2024 #financeminister #nirmalasitharaman #budgetexpectations #incometax #traders