प्रतापगढ़. जिले के प्रमुख सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में वन विभाग की ओर से आधा हैक्टेयर में अतिक्रमण हटाया गया। इसके साथ ही यहां पौधरोपण भी किया गया।
सहायक वन संरक्षक सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक एसआरवी मुरथी एवं उप वन संरक्षक सोनल जोरिहार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। यहां जाखम रेंज में कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की सूचना मिली। जिसमें एक स्थान पर अतिक्रमण पाया गया। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां से अतिक्रमण हटाया गया। इसके साथ ही अतिक्रमी को सख्त हिदायत दी गई। वहीं मौके पर आधा हैक्टेयर में पौधरोपण भी किया गया। यहां कार्रवाई में वन विभाग के वनपाल इस्माइल मोहम्मद, रमणलाल, शिवपुन्हा सिंह, गौरवपाल सिंह आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद यहां अतिक्रमण होने लगे है। जिससे लगातार गश्त की जा रही है। जहां भी अतिक्रमण किए जा रहे हैं। वहां कार्रवाई की जा रही है।