प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और रूस के 22वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 8-9 जुलाई को मॉस्को के दौरे पर गए हैं। इसको लेकर मेजर जनरल डॉ जेके बंसल से आईएएनएस से खास बातचीत की। पीएम मोदी के इस दौरे के महत्व को लेकर डॉ जेके बंसल ने कहा कि भारत एक उभरती हुई इकोनॉमी है, वर्चस्व बहुत बड़ा है। भारत पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम की तरह देखता है। इसके अलावा एस-400 की डिलीवरी का भारत-रूस के संबंधों में पैदा हुए हल्के तनाव का असर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में डॉ जेके बंसल ने कहा कि रशिया और भारत का संबंध कोई आज का नहीं है और इस पर कोई असर नहीं होने वाला। इसके अलावा मेक इन इंडिया के तहत रूस में टी-90 और टी-72 टैंक के गोलों का निर्माण होने को लेकर डॉ जेके बंसल ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत हाइब्रिड मॉडल से ये टैंक तैयार हो रहा है।
#pmmodirussiavisit #russia #india #indiarussiarelations #indiarussiatrade #pmmodirussia #vladimirputin #s400 #america #china