¡Sorpréndeme!

संत की जलसमाधि देखने उमड़ा हुजूम, बिना सांस पानी में डेढ़ घंटे तक लेटे रहे, देखें वीडियो

2024-07-08 1,544 Dailymotion

सीतापुर में एक संत ने तालाब में डेढ़ घंटे की जल समाधि ली। संत को एसा करते देख लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। जल समाधि लेने वाले संत का नाम आदित्यनाथ परमहंस बताया जा रहा है। एक तालाब में पीठ के बल लेटे संत का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये संत गांव के हनुमान मंदिर पर रहते हैं।