¡Sorpréndeme!

Shehzad Poonawalla ने कहा, 'Trinamool Congress का चरित्र बन चुका है महिला विरोधी स्टैंड लेना'

2024-07-08 2 Dailymotion

संदेशखाली मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी है. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार तृणमूल कांग्रेस सरकार की याचिका जो हाई कोर्ट में जो सीबीआई प्रूफ ने आदेश दिया था संदेश खाली मामले में उसको रिजेक्ट करते हुए कहा है, कि किस प्रकार से संदेशखाली में महीना तक आपने कोई जांच नहीं करवाई. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कैसे एक शाहजहां शेख को बचाने के लिए पूरी सरकार उतर आई थी. यह दिखाता है कि ममता बनर्जी की सरकार का जो पूरा का पूरा फोकस शाहजहां को बचाने के लिए है. आज मां माटी मानुष कहने वाली सरकार बम ब्लास्ट करने वाले भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों के साथ खड़ी है और यह सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सुप्रीम फटकार उनको लगी है. उन्होंने कहा, मानसिकता बन चुकी है चाहे संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ स्टैंड लेना हो, चाहे जिस जो तालिबानी घटना हुई उसमें भी उनके विधायक ने महिला पर कई सारी टिप्पणियां की तो तृणमूल कांग्रेस का चरित्र बन चुका है महिला विरोधी स्टैंड लेना और उस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई.

#TrinamoolCongress #SandeshkhaliCase #BengalGovernment #CalcuttaHighCourt #SupremeCourt #BJP #MamataBanerjee