¡Sorpréndeme!

मौसम में सुधार के बाद बालटाल और पहलगाम मार्ग से अमरनाथ यात्रा फिर से हुई शुरू

2024-07-07 49 Dailymotion

दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियां पूरे देश में चल रही है और पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों में वर्षा और बाढ़ की वजह से स्थिति गंभीर है। इसी बीच, जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा के कारण अमरनाथ यात्रा को शनिवार 6 जुलाई को रोक दिया गया था। पहलगाम और बालटाल के मार्गों पर शुक्रवार रात से बारिश का दौर चल रहा है, जिसके चलते यात्रियों को अपने बेस कैम्प में लौटने के निर्देश दिए गए थे। मौसम में सुधार होने के बाद, अब यात्रा फिर से शुरू की गई है।

#amarnathyatra2024 #amarnathyatra #amarnathyatra2024update #amarnathyatraupdate #amarnath yatra registration #amarnathyatra2024 baltal #amarnathyatralatestupdate #amarnathyatrahelicopter #amarnath yatra #opening date