#Ajayrai #upcongress #RahulGandhi #hathrasstampede #bjp #suryanamaskar #muslimstudent
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने आईएएनएस से बात करते हुए हाथरस हादसे को लेकर राहुल गांधी के पीड़ितों को ज्यादा मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कहा कि हम लोग पहले से मांग कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देना चाहिए, जब राहुल गांधी के जाने का पता चला तब सरकार ने दरवाजा खटखटा कर मुआवजा दिया। 2027 में हम उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराएंगे। वहीं मुस्लिम छात्रों को सूर्य नमस्कार न करने की हिदायत देने वाले जमीयत के प्रस्ताव पर अजय राय कन्नी काट गए।