¡Sorpréndeme!

दिल्ली पर्यटन विभाग ने किया 33वां मैंगो फेस्टिवल का आयोजन, फेस्टिवल में इस बार घटी आम की वैरायटी की जानिए वजह?

2024-07-06 217 Dailymotion

33rd DELHI MANGO FESTIVAL 2024: राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 33वां मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.जहां पारंपरिक और दुर्लभ आमों की लगभग 500 किस्मों को प्रदर्शित किया गया है. लेकिन हर साल की तुलना में इतनी वैरायटी काफी कम है. जानिए आम के नर्सरी संचालकों ने क्या बताई वजह.