¡Sorpréndeme!

Jamiat ulema e hind के प्रस्ताव पर Lucknow Idgah के मौलाना ने जताई सहमति

2024-07-06 10 Dailymotion

जमीयत उलेमा ए हिंद ने एक प्रस्ताव के जरिए देश के स्कूलों में सरस्वती वंदना और सूर्य नमस्कार जैसी हिंदू प्रथाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम छात्रों से इसका विरोध करने की अपील की है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ईदगाह के मौलाना सूफियान ने जमीयत के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमीयत ने कोई नई बात नहीं की है, हमारे संविधान ने हमें अधिकार दिया है कि हम अपने मजहब को मानने के लिए स्वतंत्र हैं। हम किसी और की इबादत न करें ये हमारे मजहब ने बताया है। जो लोग करते हैं करें, लेकिन मजहब ए इस्लाम की तरफ से लोगों से गुजारिश है कि वो अपने धर्म का पालन करें जमीयत की अपील बिल्कुल सही है और हम इससे सहमत हैं।

#jamiatulemaehind #maulanasufiyan #lucknow #upnews #lucknownews #lucknowidgah #suryanamaskar #saraswatipooja