¡Sorpréndeme!

खैरथल-तिजारा जिले में झमाझम बारिश से जलभराव : बारिश से रोड, स्कूल, घरों में भरा पानी... देखे वीडियो ....

2024-07-05 1,819 Dailymotion

दोनों जिले में बुधवार रात से शुरू हुआ झमाझम का दौर गुरुवार दोपहर करीब ग्यारह बजे तक जारी रहा। इससे दोनों जिलों के शहरों, कस्बों व गांव - ढाणियों में पानी- पानी हो गया। रास्तों में जलभराव होने से यातायात बाधित रहा। कई जगह घरों में पानी भर गया। वहीं स्कूल परिसर व कक्षा कक्ष तक भी पानी पहुंच गया। इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई। भिवाड़ी, किशनगढ़ाबास, खैरथल, कोटकासिम, तिजारा, सोडावास, बहरोड़, बानसूर सहित अन्य क्षेत्र में भी यही हालत रहे।