¡Sorpréndeme!

Underworld Don Bablu Srivastava को बड़ी राहत... Pankaj Mahindra के अपहरण केस में कोर्ट ने किया बरी

2024-07-05 0 Dailymotion

Pankaj Mahindra: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सराफा कारोबारी पंकज महिंद्रा के अपहरण मामले में बबलू श्रीवास्तव को बरी कर दिया है, बबलू के भांजे को भी दोषमुक्त करार दिया गया है. इस केस में अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. दोषियों की सजा पर 3 बजे बहस होगी और 4 बजे फैसला आएगा.