बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर कहा कि ये अच्छा कदम है कि पहली बार जल बोर्ड के भ्रष्टाचार को भी जांच एजेंसियों ने अपने दायरे में लिया है और इससे दिल्ली की आंखें खुलेंगी। हम बार-बार कह रहे हैं कि दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उसको हवा दे रहा है। वह उसको प्रोत्साहित कर रहे हैं, यह पता करने की बात है जो पैसे पकड़े गए हैं पता करना चाहिए कि वह पैसे कहां से आए कैसे आए।
#Manojtiwari #bjp #delhijalboard #aapgovernment #aamaadmiparty #delhijalboardscam