¡Sorpréndeme!

Delhi Jal Board की जांच को लेकर Manoj Tiwari ने IANS को दी प्रतिक्रिया

2024-07-05 1 Dailymotion

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर कहा कि ये अच्छा कदम है कि पहली बार जल बोर्ड के भ्रष्टाचार को भी जांच एजेंसियों ने अपने दायरे में लिया है और इससे दिल्ली की आंखें खुलेंगी। हम बार-बार कह रहे हैं कि दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उसको हवा दे रहा है। वह उसको प्रोत्साहित कर रहे हैं, यह पता करने की बात है जो पैसे पकड़े गए हैं पता करना चाहिए कि वह पैसे कहां से आए कैसे आए।

#Manojtiwari #bjp #delhijalboard #aapgovernment #aamaadmiparty #delhijalboardscam