¡Sorpréndeme!

हार्दिक पांड्या के भारत लौटते ही टूटा नताशा के 'सब्र का बांध' बोलीं- भगवान तम्हारे साथ हमेशा...

2024-07-04 71,482 Dailymotion

Natasa Stankovic Latest Post: एक्ट्रेस नताशा और हार्दिक पांड्या का 4 साल का रिश्ता टूटने वाला है। खबर के अनुसार, टीम इंडिया का फेमस कपल अब साथ नहीं है। नताशा ने टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद पति हार्दिक के लिए एक शब्द नहीं लिथा था अब एक बार फिर जब टीम इंडिया भारत लौट आई हैं तो इस बीच नताशा ने क्रिप्टिक पोस्ट किया है। इसे समझने में उनके फैंस को भी दिक्कत आ रही है। हर कोई यह कह रहा है कि एक्ट्रेस कहना क्या चाहती हैं।