कुचेरा में शुरू हुआ लिगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, गंदगी से मिलेगी निजात
2024-07-03 1,655 Dailymotion
कुचेरा. नगरपालिका क्षेत्र में नागौर जिले का पहला और प्रदेश का दूसरा लिगेसी ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो गया है। शीघ्र ही शहर के कोटेलाव तालाब भाटीपुरा क्षेत्र में दशकों से पड़े बदबू मार रहे कचरे का शोधन कर इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा।