नोएडा में भी है नारायण साकार का आलीशान आश्रम, पिछले साल नोएडा आया था बाबा
2024-07-03 133 Dailymotion
हाथरस में जिस बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मची और 121 जिंदगियां चली गई. उस नारयाण साकार ऊर्फ ‘भोले बाबा’ का आलीशान आश्रम नोएडा में भी है. नारायण साकार पिछले साल जुलाई में नोएडा आए थे. उसके बाद से नोएडा के आश्रम में बाबा नहीं आए है.