प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कहा, राष्ट्रपति जी ने अपने संबोधन में पेपर लीक को एक बड़ी समस्या बताया है. उन्होंने कहा मेरी अपेक्षा थी की सारे दल राजनीति से ऊपर उठकर इस पर अपनी बात रखते लेकिन दुर्भाग्य से इतना संवेदनशील महत्वपूर्ण मुद्दा भी जो मेरे देश के नौजवानों के भविष्य के साथ जुड़ा था इन्होंने उसे भी राजनीति के भेंट चढ़ा दिया. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. पीएम ने कहा मैं देश के नौजवानों को आश्वस्त करता हूँ की आपको धोखा देने वालों को यह सरकार छोड़ने वाली नहीं है. मेरे देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए एक के बाद एक एक्शन लिए जा रहे हैं. संसद में इन गड़बड़ियों के खिलाफ सख्त कानून भी हमने बनाया हुआ है.
#pmmodi #rajyasabha #neet #net #paperleak