राहुल गांधी के द्वारा संसद की कार्यवाही के दौरान हिंदुओं पर दिए बयान पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, पूरे हिंदू समाज को हिंसक और आतंकवादी कहने वाले राहुल गांधी को अपने आचरण के लिए माफी मांगनी चाहिए. कल उन्होंने भारतीय संसद में सदन की गरिमा को कम करने का प्रयास किया था. राष्ट्र विरोधी ताकतों के हाथ में खेल रहे हैं राहुल गांधी, जिस तरह का उनका कल का वक्तव्य था. उन्होंने कहा बार बार झूठ बोलना, इतनी निराशा और कुंठा में क्यों जी रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, एक नया कलचर शुरू हुआ है झूठ बोलिए, चिल्ला के बोलिए और बार बार बोलिए, लेकिन बार बार बोलने से भी झूठ सत्य नहीं हो जाता. राहुल गांधी झूठ बोल रहे थे और हिंदुओं का अपमान कर रहे थे और ये अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.
#VirendraSachdeva #HinduMuslimpolitics #RahulGandhi #BJP #ParliamentSession2024