भारतीय टीम के टी-20 विश्वकप जीतने से हर तरफ खुशी का माहौल है। अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी टीम इंडिया और देशवासियों को जीत की बधाई दी है। शमी ने कहा कि 13 साल के इंतजार के बाद भारतीय टीम ने विश्व कप का कोई खिताब अपने नाम किया है। साथ ही कहा कि यह सब देश की दुआओं और टीम की मेहनत से हुआ है। 2023 में भी भारतीय टीम फाइनल तक तो पहुंची थी, लेकिन खिताब अपने नाम करने से चूक गई थी। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का भी शुक्रिया अदा किया। कहा कि पीएम मोदी चुनाव में अमरोहा आए थे। उन्होंने मेरा नाम लिया, यह मेरे और मेरे गांव के लिए बड़ी बात है।
#T20worldcup #indiancricketteam #indiaT20worldcup #mohammadshami #amroha #pmnarendramodi