¡Sorpréndeme!

भगवान जगन्नाथ को कई तरह के फलों का मनोरथ

2024-06-30 136 Dailymotion

अहमदाबाद शहर के सरसपुर स्थित भगवान रणछोड़राय मंदिर में रविवार को कई तरह के फलों का मनोरथ किया गया। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के मद्देनजर इन दिनों भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम सरसपुर स्थित ननिहाल में हैं। इसके चलते प्रतिदिन यहां भव्य आयोजन हो रहे हैं। मंदिर में लोग दूर-दूर से दर्शन को भी आ रहे हैं। 15 दिन तक भगवान यहां ठहरेेंगे, उनके अतिथि सत्कार के रूप में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।