Wild Wild Punjab Press Conference : 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' मूवी नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई से #chandigarh #VarunSharma #SunnySingh #JassieGill
मजेदार कॉमेडी के चलते फ़िल्म इतना हंसाएगी की हंसते-हंसते दर्शकों के पेट में हो जाएगा दर्द
फुकरे 3 में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर चूचा यानी वरुण शर्मा अपनी कॉमेडी ड्रामा लेकर वापस लौट रहे हैं लेकिन इस बार थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी पर। अभिनेता की आगामी फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी की स्टारकास्ट चंडीगढ़ पहुंची ।
सिमरप्रीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाबी का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है। फिल्म में इशिता राज, पत्रलेखा, सनी सिंह, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह, जस्सी गिल और राज हुंडल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। मूवी 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।