¡Sorpréndeme!

NSD में पहली बार दिव्यांग बच्चों ने दी नाटक की प्रस्तुति, दर्शकों का मोहा मन

2024-06-29 541 Dailymotion

Children drama in NSD: NSD के सम्मुख ऑडिटोरियम में शुक्रवार शाम को "अपने सपने" नाटक का मंचन किया गया. नाटक के स्पेशल कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. नाटक के अंत में ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसको देख दिव्यांग बच्चों को भी काफी ख़ुशी हुई.