टी-20 विश्व कप के फाइनल में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की खिताबी भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले से पहले देश में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। बिहार की राजधानी पटना के वेद विद्यालय में भारत की जीत की कामना के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इस दौरान पुरोहितों ने भारत की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की।
#T20worldcup #indvssa #T20worldcupfinal #indiancricketteam #southafrica #rohitsharma #viratkohli #jaspritbumrah #patna #hanumanchalisa