मुंबई में चल रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम व साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के मैच में महिला क्रिकेट टीम में सहवाग के नाम से जाने जाने वाली शेफाली वर्मा ने महिला क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा ने जिस एकेडमी में शेफाली वर्मा ने प्रैक्टिस की और जिन कोच ने उनको क्रिकेट के गुरु सिखाए उन सभी का धन्यवाद किया है. उन्होंने बताया कि वह तो सेंचुरी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शेफाली ने दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और शायद शेफाली अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे। इसके साथ संजीव वर्मा ने बताया की अब लोग उन्हें शेफाली के पिता के नाम से जानते हैं और ये उनके लिए गर्व की बात है।