¡Sorpréndeme!

Amarnath Yatra के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना, आज शाम करेंगे Baba Barfani के दर्शन

2024-06-29 40 Dailymotion

आज से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. पहलगाम के नुनवान आधार शिविर से करीब 6,000 श्रद्धालुओं ने पहले जत्थे में पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू की है. वहीं बालटाल मार्ग से 7,000 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा शुरू की है।यात्रा की शुरुआत होते ही तीर्थयात्रियों के बम बम भोले की गूंज चारों तरफ सुनाई दी. अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं और यात्रा मार्ग पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. श्रद्धालु आज शाम बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे.

#BabaBarfani #AmarnathYatra #Amarnath Yatra2024 #AmarnathYatraRoute #PahalgamRoutetoAmarnath #BaltalRoutetoAmarnath # AmarnathYatraTrekking