जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
2024-06-28 39 Dailymotion
परबतसर @ पत्रिका. हनुमानगढ़ -किशनगढ़ मेगा हाईवे स्थित मंगलाना रोड पर शुक्रवार सुबह जीप और मोटरसाइकिल की मंगलाना से मकराना की तरफ बन रहे टोल नाके के पास भिड़न्त हो गई। हादसे में विजयनगर निवासी राजू भोपा ( 25) पुत्र बीरमाराम की मौत हो गई ।