टी-20 विश्व कप के फाइनल में शनिवार को भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस महामुकाबले से पहले देश में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। वाराणसी के गंगा घाट पर भारत की जीत की कामना करते हुए गंगा आरती की गई। नमामि गंगे मिशन की ओर से आयोजित इस खास गंगा आरती में भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर, क्रिकेट बैट और तिरंगा हाथों में थामकर लोगों ने फाइनल में साउथ अफ्रीका पर भारत के विजयी होने की कामना के साथ शंखनाद किया।