¡Sorpréndeme!

Land Scam मामले में Hemant Soren को जमानत मिलने पर BJP ने दी तीखी प्रतिक्रिया

2024-06-28 13 Dailymotion

जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए। पूर्व सीएम को जमानत मिलने पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि उनको एक मामले में बेल मिली है। उनके ऊपर जो आरोप हैं वो काफी हद तक सच भी लग रहे हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित की। इसकी पुष्टि उनके सहयोगियों ने की है। जमानत देना कानूनी प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

#bjpjharkhand #hemantsoren #hemantsorenbail #jharkhandnews #formercmhemantsoren #jharkhandhighcourt