¡Sorpréndeme!

दिल्ली में जल भराव को सोमनाथ भारती ने बताया प्राकृतिक आपदा,कहा सदी में दूसरी बार टूटा बारिश का रिकॉर्ड

2024-06-28 402 Dailymotion

Delhi waterlogging natural disaster : दिल्ली में शुक्रवार को हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने दिल्ली को एक साथ राहत और आफत दोनों पहुंचाई है. दिल्ली के पॉश इलाके हॉज खास में भारी जल भराव देखने को मिला. जिसके बाद स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने इस बारिश को प्राकृतिक आपदा बताया और खुद मोर्चा संभालते हुए राहत और बचाव का काम अपने स्तर पर पूरा कराया. बताया जा रहा है कि साल 1936 के बाद इस हद तक हुई है जिसकी वजह से दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया.