¡Sorpréndeme!

बारिश का पानी भरने से DDA का पार्क बना स्विमिंग पूल, बच्चों ने की मस्ती

2024-06-28 59 Dailymotion

DDA Park Flooded after Rainfall: दिल्ली में पिछले 24 घंचे से थोड़े-थोड़ अंतराल के बाद बारिश हो रही है. इससे कई सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं बारिश का पानी अब पार्कों में भी जमा हो गया है. शाहदरा स्थित DDA पार्क ने स्विमिंग पूल का रूप धारण कर लिया है.