¡Sorpréndeme!

फिनफ्लूएंसर्स पर नकेल कसने की तैयारी, SEBI बोर्ड की बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला

2024-06-27 26 Dailymotion

SEBI बोर्ड (SEBI Board) की अहम बैठक (Meeting) में आज SEBI बोर्ड (Board) ने फिनफ्लूएंसर्स (Finfluencers) को लेकर बड़ा फैसला किया है. मार्केट रेगुलेटर (Market Regulator) ने ये फैसला किया है कि अब इन अन-रजिस्टर्ड लोगों और संस्थाओं (Unregistered Entities) के साथ SEBI रेगुलेटेड (SEBI Regulated) संस्थाएं करार नहीं कर पाएंगी.