¡Sorpréndeme!

‘मैं प्रिया सरोज...’, संसद में दहाड़ी 25 साल की युवा सांसद, सपा और कांग्रेस ने अलग अंदाज में बढ़ाया उत्साह

2024-06-26 18,331 Dailymotion

जब संसद में प्रिया सरोज को शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया तो खूब तालियां बजीं। शपथ ग्रहण करने के बाद जब उन्होंने जय भीम, जय समारवाद का नारा दिया तो पूरा संसद तालियों से गूंज उठा। चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट में प्रिया वापस लौटीं और अपनी सीट पर आकर बैठ गईं। आपको बता दें कि प्रिया सरोज युवा सांसदों की लिस्ट में भी शुमार हैं।