¡Sorpréndeme!

बाजार से लेकर कॉलोनियां के रास्ते जलमग्न, दुकानों में घुसा पानी, हजारों रुपए का नुकसान

2024-06-26 56 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. तपन और उसम भरी गर्मी के दौर के बीच बुधवार शाम को आधे घंटे की झमाझम बारिश से शहर का डे्रनेज सिस्टम फेल हो गया। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से बाजार सहित प्र्रमुख मार्ग व कॉलोनियों में रास्ते जनमग्न हो गए। वहीं बाजार में दुकानों में पानी भरने से दुकानों में रखा कई हजार रुपए की कीमत का सामान खराब हो गया। तहसील कार्यालय में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई है।