¡Sorpréndeme!

दिल्ली के आया नगर में सड़कों पर बरसात शुरू होने से पहले ही जलजमाव,स्थानीय नेताओं के विवाद में नहीं हो रहा समाधान

2024-06-26 197 Dailymotion

Waterlogging on roads of Aya Nagar: दिल्ली के आयनगर में मानसून आने से पहले ही सड़कों के हालात बद से बदत्तर हैं. सड़कों पर भारी जलजमाव है. यहां के लोगों की इसकी वजह से भारी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि
स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के विवाद में यहां का काम नहीं हो पा रहा है, लोगों ने दिल्ली सरकार से समस्या के समाधान की अपील की है.