¡Sorpréndeme!

पैरासिटामॉल समेत 52 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, एसिडिटी से लेकर दर्द की ये दवाएं हैं शामिल

2024-06-26 25 Dailymotion

देश की ड्रग रेगुलेटर (drug regulator), सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन या CDSCO ने 52 दवाओं की लिस्ट जारी की है जो मानकों पर खरी नहीं उतरतीं (substandard) और ड्रग क्वॉलिटी टेस्ट (drug quality test) में फेल (fail) हो गई हैं. इनमें बुखार की दवा, पैरासिटामॉल (Paracetamol) भी शामिल है. कौन-कौन सी दवाएं हैं इस लिस्ट में शामिल?