¡Sorpréndeme!

अहमदाबाद : नरोडा-मेम्को में दो घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश

2024-06-25 55 Dailymotion

अहमदाबाद शहर के विविध भागों में सोमवार रात 12 बजे से लेकर दो बजे तक जोरदार बारिश हुई। तेज हवा और बादलों की गरज के बीच हुई बारिश के दौरान कुछ जगहों पर पानी भरा तो कई पेड़ भी धराशायी हो गए। दो घंटे में सबसे अधिक 85 मिलीमीटर (साढ़े तीन इंच के आसपास) बारिश नरोडा और मेम्को इलाके में दर्ज की गई। शहर में औसतन 30 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई।