¡Sorpréndeme!

Watch Video: सडक़ें और बाजार सूने नजर आए

2024-06-25 156 Dailymotion

स्वर्णनगरी में धूप की तीक्ष्णता कम होने का नाम नहीं ले रही है और लू के थपेड़ों से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। कई दिनों के अंतराल के बाद अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। मंगलवार को यह 45.4 डिग्री था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है और यह 32.7 डिग्री के उच्च स्तर पर जा पहुंचा। मंगलवार को दिन में सूरज की तेज किरणों से शरीर झुलसने का अहसास हुआ। यही कारण रहा कि दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों से लेकर मुख्य मार्गों व बाजारों तक में दोपहर के समय पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा।