¡Sorpréndeme!

Asaduddin Owaisi के संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ कहने की BJP ने की निंदा

2024-06-25 1 Dailymotion

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। हर सांसद अपने अपने अंदाज और अलग अलग भाषा में शपथ ले रहा है। इस बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन कहकर नया बवाल खड़ा कर दिया। ओवैसी के ऐसा करने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने आईएएनएस से कहा कि ओवैसी एक एजेंडे के तहत अपना काम कर रहे हैं। शपथ लेना एक पवित्र मामला था उसमें राजनीति करना निंदनीय है। किसी एक वोटबैंक को मद्देनजर रखते हुए और मुस्लिम ब्रदरहुड को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने ऐसा किया है।

#asaduddinowaisi #aimim #mpoath #owaisioathvideo #palestine #bjp #rpsingh #nationalspokesperson