¡Sorpréndeme!

सरस डेयरी प्लांट का कंप्रेशर खराब, एक माह से दूध प्रसंस्करण बंद

2024-06-24 148 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. राज्य सरकार एक ओर पशुपालन व डेयरी से स्वरोजगार पर जोर दे रही है। वहीं हिण्डौन में सरस डेयरी प्लांट एक माह से बंद पड़ा है। प्लांट का कंप्रेशर खराब होने से डेयरी में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों से दूध का संग्रहण रोक दिया है। अनदेखी का आलम रह है कि सवाई माधोपुर-करौली जिला उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड प्रबंधन ने एक माह बाद भी प्लांट का कंप्रेशर की मरमत कराने की जहमत नहीं उठाई है। सरस डेयरी प्लांट ठप होने से डेयरी संघ को हर रोज 3 लाख रुपए से अधिक के दुग्ध कारोबार का नुकसान हो रहा है।