¡Sorpréndeme!

गृह मंत्री Amit Shah ने 18th Loksabha के पहले सत्र में ली सांसद पद की शपथ

2024-06-24 24 Dailymotion

लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का सत्र भी सोमवार से शुरु हो चुका है। सत्र के पहले दिन लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए भर्तृहरि महताब ने मोदी कैबिनेट में गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से सांसद चुने गए हैं।

#amitshah #18thloksabha #parliamentmonsoonsession #loksabhamonsoonsession #parliamentsession #amitshahoath