¡Sorpréndeme!

मुक्तिधाम में चिता पर तांत्रिक क्रिया कर अस्थियां चुराई, पीडि़त परिवार ने दर्ज कराया मुकदमा

2024-06-22 497 Dailymotion

कोटा. शहर में मुक्तिधामों में चिताओं के साथ छेड़छाड़ कर अस्थियां चुराने व तांत्रिक क्रिया करने का शनिवार को एक मामला सामने आया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी मृतक शुभम औझा के परिजन फूल चुनने की रस्म अदा करे सुभाष नगर मुक्तिधाम पहुंचे तो घटना का पता चला। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया।