बिहार में लगातार पुल गिरने पर तेजस्वी के तंज पर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि किसको नहीं पता है कि अपराध भ्रष्टाचार जहां कहीं भी होता है तो उसका सीधा रास्ता लालू परिवार की तरफ जाता है। लालू परिवार के साथ उसकी जड़ जुड़ी हुई होती है। तेजस्वी यादव पुल के गिरने पर कौन सा बयान दे रहे हैं? सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। यह गंभीर ऑफेंस है। इसमें जो भी दोषी होंगे उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। आपकी सरकार के जैसे इनको बख्शा नहीं जाएगा।
#Bjp #Rjd #BiharPolitics #BridgeCollapse #Corruption