¡Sorpréndeme!

पुल गिरने को लेकर Tejashwi Yadav के बयान पर Neeraj Kumar ने किया पलटवार

2024-06-22 29 Dailymotion

बिहार में लगातार पुल गिरने पर तेजस्वी के तंज पर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि किसको नहीं पता है कि अपराध भ्रष्टाचार जहां कहीं भी होता है तो उसका सीधा रास्ता लालू परिवार की तरफ जाता है। लालू परिवार के साथ उसकी जड़ जुड़ी हुई होती है। तेजस्वी यादव पुल के गिरने पर कौन सा बयान दे रहे हैं? सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। यह गंभीर ऑफेंस है। इसमें जो भी दोषी होंगे उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। आपकी सरकार के जैसे इनको बख्शा नहीं जाएगा।

#Bjp #Rjd #BiharPolitics #BridgeCollapse #Corruption