नोएडा में लगातार डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। नोएडा के सेक्टर 49 में रहने वाली महिला डॉक्टर से जालसाजों ने 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उसके खाते से 1 करोड़ 40 लाख रुपए ठग लिए, महिला डॉक्टर पर अनजान नंबर से फोन आया कि आपका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और उसमें अवैध दस्तावेज और 5 किलो कपड़ा बरामद हुआ है ऐसे में आपको हम डिजिटल अरेस्ट करते हैं। इसके बाद आरोपियों ने महिला को एक वीडियो लिंक से जुड़कर उनके सवालों का जवाब देने के लिए कहा, तकरीबन 5 दिनों तक लगातार वह स्काइप वीडियो से जुड़ी रही। इन 5 दिनों में महिला डॉक्टर के खाते से एक करोड़ 40 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और बाद में अपना फोन नंबर बंद कर दिया। उसके बाद महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
#Digitalarrest #Noidanews #Noidadigitalarrestcase #cyberpolice #Noidacyberpolice #cybercrime