¡Sorpréndeme!

वाद्य यंत्रों की इस दुकान पर आते थे मेहंदी हसन से लेकर पं. रविशंकर जैसे दिग्गज फनकार, पाकिस्तान से है गहरा 'कनेक्शन'

2024-06-21 71 Dailymotion

दिल्ली सिर्फ राजनीतिक और ऐतिहासिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी कई ऐसी खासियतों को समेटे हुए है, जिसको बयां करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाएं. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ही वाद्य यंत्र की दुकान के बारे में जहां तीसरी पीढ़ी संगीत की विरासत को संभाले हुए हैं. इस दुकान का पाकिस्तान से भी गहरा कनेक्शन रहा है.