¡Sorpréndeme!

NEET पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - NEET DELHI CONGRES PROTEST

2024-06-21 37 Dailymotion

नई दिल्ली: NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरे देश भर में बवाल मचा हुआ है. तमाम विपक्षी पार्टियां नीट परीक्षा को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजधानी में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली की अलग-अलग जगहों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर बैनर थी. जिस पर साफ तौर पर संदेश लिखा था कि आखिर नीट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन क्यों है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. छात्रों के भविष्य के साथ लगातार सत्ताधारी मोदी सरकार खिलवाड़ कर रही है.