¡Sorpréndeme!

प्री मानसून की पहली झमाझम बारिश, मंडी में किसानों का 30 हजार बोरी माल भीगा

2024-06-21 491 Dailymotion

कोटा. राजस्थान में पश्चिमी विश्व सक्रिय होने से हाड़ौती अचल में शुक्रवार को प्री मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में घरों -दुकानों में पानी भर गया। नगर निगम की सफाई व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। गर्मी व उमस से हाल बेहाल होने के बाद सुबह करीब 11 बजे बरसात शुरू हुई जो दोपहर तक जारी रही। इससे शहर की सडक़ों पर पानी बह निकला और नालों में उफान आ गया। तेज बारिश के चलते कई नीचले इलाकों में पानी भर गया।