केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा "आप सभी के माध्यम से मैं दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाइयाँ देता हूँ यह जो योग दिवस है ये साधारण योग दिवस नहीं है इसके माध्यम से हम शरीर को भी स्वस्थ रखते हैं हम मन को भी मजबूत रखते हैं मस्तिष्क को भी सकारात्मक भाव की ओर ले जाते हैं और आत्मा का भाव भी परमात्मा की ओर करने से मिलन होता है इसी का नाम योग है.”
#internationalyogaday2024 #arjunrammeghwal #bjp #yogaday