¡Sorpréndeme!

इंडिया मोटर सर्कल पर गरजी जेसीबी, सात गुमटियां जमीदोंज

2024-06-20 16 Dailymotion

लाइसेंस खत्म होने के बाद भी हो रहा था संचालन

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को कचहरी रोड िस्थत इंडिया मोटर सर्कल पर रेलवे बिसिट इंस्टीट्यूट की दीवार से सटी करीब सात गुमटियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गुमटी संचालकों ने अपना सामान बचाने के लिए भागदौड़ शुरू करदी। इस बीच प्राधिकरण की टीम ने भी उन्हें अवसर दिया।