10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री के कश्मीर दौरे से पहले जम्मू की योग इंस्ट्रक्टर नीति कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा मै यहां 21 दिन से निशुल्क योग कैंप लगा रही हूं। साथ ही प्रणीत कौर ने भी प्रधानमंत्री के कश्मीर आने पर और योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि मैने छह सात महीने पहले ज्वाइन किया है। मुझे बीपी और थायराइड की काफी समस्या थी। लेकिन अब मैं काफी संतुष्ट हूं। मै नीति मैम की बहुत बहुत आभारी हूं।
#Jammu #YogaDay #NarendraModi #InternationalYogaDay