¡Sorpréndeme!

नए संसद भवन से आंबेडकर-गांधी की प्रतिमा हटाने पर IANS को Udit Raj ने दी प्रतिक्रिया

2024-06-20 14 Dailymotion

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों का संगठन दिल्ली में 22 जून को एक बैठक करेगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद रहे। उदित राज ने कहा कि नई संसद भवन के अंदर जिस तरह से केंद्र सरकार ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटा दिया है हम इसका विरोध कर रहे हैं और 26 जून को तमाम संगठनों के द्वारा जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

#Uditraj #congress #scstminority #obcbackwardclasses #parliamentofindia #modigovernment